लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवार तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कोई जनता के बीच जाकर गेहूं काट रहा है तो कोई चलते- चलते महुआ बीन रहा है। वहीं दूसरी तरफ वाद-प्रतिवाद का सिलसिला भी जारी है।
यह भी पढ़ें- Ireland New PM: 24 की उम्र में सांसद और 37 की उम्र में प्रधानमंत्री, कौन हैं आयरलैंड के नए पीएम साइमन हैरिस?
इसी बीच केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो राहुल गांधी पर प्रहार करती नजर आ रही हैं। स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश के अमेठी दौरे पर हैं।
यहां चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, ‘जिस दिन राहुल गांधी ने अपना नामांकन भरा उन्होंने लिख कर घोषित कर दिया, ‘वायनाड मेरा परिवार है’… राहुल गांधी से पूछा गया कि आप वायनाड से चुनाव क्यों लड़ रहे हैं, राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड के लोग ज्यादा वफादार हैं… 15 साल हमने निकम्मे सांसद को ढोया, जिसने काम नहीं किया, जो जीतने के बाद भी गायब रहा और अब अमेठी की वफादारी पर ये सवाल उठाते हैं… मैंने लोगों को रंग बदलते हुए देखा है, परिवार बदलते हुए पहली बार राहुल गांधी को देखा है’।
19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
19 अप्रैल को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। 7 चरणों में वोटिंग के बाद से 4 जून को परिणाम आएंगे और तय होगा कि देश में अगली सरकार किसकी बनेगी।
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर थे। इस दौरान राहुल गांधी शहडोल से सड़क मार्ग से उमरिया पहुंचे। वहां से गुजरते हुए राहुल गांधी ने रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनते हुए देखा। राहुल गांधी उनके पास गए और एक टोकरी लेकर महुआ बीनने लगे। इस बीच उन्होंने महिलाओं से बातचीत भी की और महुआ भी चखा।
इसके बाद राहुल गांधी उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुए। कांग्रेस के पदाधिकारी ने उनका स्वागत किया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में जीत का दावा किया है।