आम बजट (Budget 2025) कल यानी 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इसे संसद में पेश करेंगी।
उससे पहले सबके मन में ये सवाल है कि आखिर कल से क्या बदलने वाला है। यानी किन चीजों के दाम बढ़ेंगे और किनके दाम घटेंगे। देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st February) 1 फरवरी से ही लागू होने जा रहे हैं, जिनका असर हर घर हर जेब पर देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- LIVE: संसद का बजट सत्र आज से होगा शुरू, क्या होता है और पहले दिन राष्ट्रपति की क्या होती है भूमिका?
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को रसोई और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। नए साल 2025 की पहली तारीख को भी कीमतों में बदलाव होगा और नए रेट जारी होंगे। बता दें कि 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव हो चुका है लेकिन रसोई गैस की कीमतें स्थिर हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल में 14 किलो वाले रसोई सिलेंडर के दामों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव
रसोई और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा हवाई ईंधन एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में संशोधन करती है। इस बार उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कीमतों में कटौती की जाएगी। जिससे हवाई यात्रा करने वालों की जेब का बोझ बढ़ा या घटा सकता है।
UPI आईडी बनाने के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव
अगर आप भी UPI का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। 1 फरवरी 2025 से, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI आईडी बनाने के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। अब नई UPI आईडी में केवल अक्षर (अल्फाबेट) और संख्याओं (न्यूमेरिक) का ही उपयोग किया जा सकेगा। स्पेशल कैरेक्टर्स का उपयोग पूरी तरह से बंद हो जाएगा। यदि किसी UPI आईडी में विशेष वर्ण पाया जाता है, तो उसे रद्द कर दिया जाएगा।
खास बातें..
- नई UPI आईडी में केवल अल्फाबेट और न्यूमेरिक कैरेक्टर्स का उपयोग करें। स्पेशल कैरेक्टर्स जैसे @, #, $, आदि का उपयोग न करें। सही UPI आईडी: username123@bankname गलत UPI आईडी: user@name!123@banknam
- यदि आपकी नई UPI आईडी में स्पेशल कैरेक्टर्स हैं, तो वह 1 फरवरी 2025 से अमान्य हो जाएगी।
NPCI का यह कदम डिजिटल लेनदेन को और अधिक सुरक्षित और सरल बनाने के लिए उठाया जा रहा है।