दीपावली और छठ का त्योहार के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। त्योहारी सीजन में खानपान की चीजों और किचन में भी स्वादिष्ट खाना बनता रहता है। ऐसे में जरूरी है कि खाने की चीजों से साथ ही गैस की भी पर्याप्त सुविधा हो।
इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) के तहत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान कर दिया है। प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने प्रदेश वासियों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया है।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने अपने बयान में कहा, दीपावली के मौके पर उज्जवला योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एक करोड़ 86 लाख परिवारों को मुफ्त गैस रिफिलिंग की सुविधा देने का फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया है।
यह भी पढ़ें- Gram Panchayat: गांव के विकास के लिए आए फंड का क्या हुआ, काम पर लगा या डकार लिया गया? ऐसे लगाएं पता
इसके साथ ही राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने ये भी कहा कि इस योजना में अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वो सीधे संबंधित जिले के अधिकारी से संपंर्क करेंगे जिसका समाधान तुरंत किया जाएगा।
कौन और कैसे होगा उज्जवला योजना का लाभ?
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं।
- सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन की भी सुविधा ले सकते हैं।
- इस योजना के तहत सिर्फ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को ही लाभ मिलेगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी जरूरी है।
- सात ही बीपीएल कार्ड का होना जरूरी है।
क्या है उद्देश्य?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य देश में महिलाओं सशक्त बनाना है। फिर चाहे वो स्वास्थ्य की दृष्टि से हो या आर्थिक रूप से। पुराने सामय से महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती थीं जिसके धुएं से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता था। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं की सेहत को ध्यान में रखकर चलाई गई है।