उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों छात्र कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने परिणाम से संबंधित फाइनल तैयारी कर ली है। बोर्ड आज रिजल्ट घोषित कर सकता है।
बता दें कि इस साल 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी। अब जल्द ही छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
10वीं और 12वीं के छात्रों को सबसे पहले बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाना होगा। फिर यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिंक पर क्लिक करें। सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें छात्र को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालना होगा। फिर कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही कक्षा 10 और 12वीं का रिजल्ट सामने आ जाएगा।
यह भी पढ़ें- Nestle Controversy: भारत के बच्चों के साथ क्यों भेदभाव कर रही नेस्ले, बेबी फूड पर चौंकाने वाली रिपोर्ट
फोन पर SMS के माध्यम से ऐसे देखें रिजल्ट
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम आज दोपहर दो बजे जारी होंगे। परिणाम के समय अधिकतर ये होता है कि वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में आप मोबाइल से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको UP12 <स्पेस> रोल_नंबर लिखकर 56263 पर भेजें। कुछ ही देर में आपके फोन पर परिणाम आ जाएगा।
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
बता दें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। अगर एक या दो विषयों में 33 फीसदी से कम मार्क्स होते हैं तो छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। लेकिन अगर 2 से अधिक विषयों में न्यूनतम अंक नहीं आ पाए तो फेल माना जाएगा।