Budget 2025 Reactions: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से भले कई लोग नाराज हों लेकिन बिहार को इस बार जमकर सौगात दे दी गई है। यहां तक कि ये बातें भी होने लगीं कि, ये बजट भारत सरकार का है या बिहार सरकार का..बहरहाल पहले आपको ये बता दें कि बिहार को क्या-क्या मिला, फिर बात करेंगे कि लोगों ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं।
अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने इस लिहाज से बिहार के लिए बड़ी सौगात है। यानी कि बिहार के लोगों की मौजा-मौजा ही हो गई। वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड के गठन, पटना एयरपोर्ट के विस्तार, बिहार में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- बजट 2025: बिहार को मिला छप्पर फाड़ के, मखाना बोर्ड का होगा गठन
मतलब कि बिहार में भले ही नीतीश सरकार ने मयखाने बंद कर दिए हो लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मखाने के कारोबार की चांदी कर दी। सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल और सीतामढ़ी जिलों में मखाना की खेती की जाती है। मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को मखाने के उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन और मूल्य संवर्धन में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मखाना किसानों को एफपीओ (कृषि उत्पादन संगठनों) के रूप में संगठित किया जाएगा, जिससे उनके लिए रोजगार और आय के नए अवसर पैदा होंगे।