देश के फेमस बिजनेस टॉयकून मुकेश अंबानी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आ्या है। मामला डीपफेक वीडियो का है जिसमें मुकेश अंबानी के नाम पर एक डॉक्टर को सात लाख का चुना लग गया।
मुंबई में अंधेरी की रहने वाली एक आयुर्वेदिक डॉक्टर से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी हुई है। दरअसल, डॉक्टर को एक इंस्टाग्राम रील भेजी गई। जिसमें मुकेश अंबानी ‘राजीव शर्मा ट्रेड ग्रुप’ नाम की कंपनी और उसके ‘बीसीएफ इन्वेस्टमेंट एकेडमी’ का प्रचार कर रहे थे। वीडियो में बताया गया कि इसमें इंवेस्टमेंट करने से कई गुना फायदा होगा।
यह भी पढ़ें- ‘इनका अवैध संबंध है’: बेटे-बहू ने कोर्ट परिसर में बुजुर्ग पिता को पीटा, बड़ी बहू के नाम हो रही थी जमीन की रजिस्ट्री
दर्ज की गई शिकायत में बताया गया है कि 28 मई से लेकर 10 जून तक ज्यादा रिटर्न देने के नाम पर फेक कंपनी में उनसे सात लाख रुपए 16 अलग-अलग अकाउंट्स में इन्वेस्ट करने को कहा गया।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1804428356131393995
लेकिन बाद में पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति की खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्या होता है डीपफेक वीडियो ?