बिहार के गोपालगंज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक छोटे बेटे और बहू ने अदालत परिसर में बुजुर्ग पिता की पिटाई कर दी। इस दौरान कोर्ट परिसर में भगदड़ का माहौल बन गया।
मामला मांझागढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां छवही गांव के रहने वाले एक बुजुर्ग अपनी बड़ी बहू के साथ गोपालगंज कोर्ट पहुंचे। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति बड़ी बहू के नाम पुस्तैनी जमीन की रजिस्ट्री कराने पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- NEET Paper Leak: मुख्य आरोपी ने हॉस्टल में बांटे थे पेपर, रातभर करवाई तैयारी; ये खुलासा होश उड़ा देगा!
इसी बीच छोटा बेटा अपनी पत्नी के साथ वहां पहुंचा और पिता के साथ मारपीट करने लगा। जिससे कोर्ट परिसार में अफरा-तफरी मच गई।
दोनों में है अवैध संबंध
छोटे बेटे और बहू ने ये आरोप लगाया है कि बुजुर्ग और बड़ी बहू यानि उनकी भाभी के बीच काफी समय से अवैध संबंध चल रहा है। जिसके चलते अब बड़ी बहू के नाम पुस्तैनी जमीन की जा रही है।