महादेव बेटिंग ऐप ( (Mahadev betting app)) मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबर मिली है कि जांच एजेंसियों ने महादेव बेटिंग ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर डिटेन कर दिया है। बताया जा रहा है कि महादेव बेटिंग ऐप का मालिक दुबई में डिटेन किया गया है। जिसे अब भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें- रतन टाटा हुए पंच तत्व में विलीन, हमेशा के लिए आसमान में चमकता रहेगा भारत का यह ‘रतन’
प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी के अनुसार सौरभ चंद्राकर को एक हफ्ते में भारत लाया जाएगा।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
खबरों की मानें तो सीबीआई को इंटरपोल से सूचना मिली थी। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था। वहीं सौरभ चंद्राकर का डी कंपनी दाऊद इब्राहिम से भी कनेक्शन बताया गया था। भारत के कई राज्यों में महादेव ऐप के खिलाफ केस दर्ज हैं।