Mahakumbh Last Amrit Snan LIVE: प्रयागराज महाकुंभ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। आज यानी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है। आज अमृत स्न्नान के साथ ही 45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ का भी समापन हो जाएगा। आंकड़ों के अनुसार, 26 फरवरी को सुबह 6 बजे तक करीब 41 लाख श्रद्धालुओं ने पावन डुबकी लगाई। और शाम चार बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पावन डुबकी लगाई।

यह भी पढ़ें- PM-KISAN योजना की 19वीं किश्त किसानों के खाते में हुई ट्रांसफर
शिवरात्रि के मौके पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके साथ ये ही महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 67 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

महाकुंभ के अंतिम स्नान के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर सुबह से ही पुष्प वर्षा की जा रही है। वहीं खबर है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज आएंगे। वे यहां महाकुंभ मेले के समापन की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।