साउथ कोरिया से एक हैरान कपने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रोबोट ने आत्महत्या कर ली। जी हीं, अभी तक आपने किसी इंसान की खुदकुशी की बात सुनी होगी लेकिन रोबोट की आत्महत्या की खबर ने सबको हैरान कर दिया है।
बताया जा रहा है कि रोबोट ने ऐसा करने के लिए खुद को सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोबोट पिछले एक साल से लगातार काम कर रहा था और इससे वो परेशान हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि रोबोट काफी समय से तनाव में था। हालांकि ऐसी स्थिति एक रोबोट से संभव नहीं है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- ‘तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई’? पीएम मोदी ने कुलदीप यादव से कही ये बात, सब रह गए हक्के-बक्के!
किन इस घटना से सबसे जहन में एक सवाल है कि क्या वाकई रोबोट इस तरह से आत्महत्या कर सकता है? घटना के बारे में अधिकारियों ने कुछ साफ तो नहीं बताया लेकिन हो सकता है कि वह बस दुर्घटना का शिकार हुआ है। उसका संतुलन सीढ़ियों पर बिगड़ा और गिरकर वह बिखर गया।