अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वो पल आ ही गया है। आज यानी सेमवार, 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप,अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि डोनाल्ड का शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा, यानी जब भारत में रात के साढ़े दस बज रहे होंगे तब डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में इस बात सबसे ज्यादा चर्चा है कि आखिर वहां कहां-कहां से कौन-कौन मेहमान शामिल होंगे?
सबसे पहले भारत की अगर बात करें तो भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, देश के सबसे अमीर शख्स और भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने अमेरिका पहुंच गए हैं।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी शनिवार को ही अमेरिका पहुंच गए थे। जहां उन्होंने ट्रंप के साथ कैंडल लाइट डिनर किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है। सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा हुई वो थी नीता अंबानी की साड़ी और उनका लुक। नीता अंबानी ने कांचीपुरम सिल्क ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी जो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कारीगर बी. कृष्णमूर्ति द्वारा बुनी गई है।
नीता अंबानी ने ये साड़ी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई वेलवेट व्लाउज के साथ कैरी की थी। साड़ी के साथ सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है नीता अंबानी की ज्वैलरी की.. उन्होंने 200 साल पुराना एक ब्यूटीफुल पेंडेंट वाला नेकलेस कैरी किया हुआ था जो बेहद सुंदर लग रहा था।
यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra: 5 महीने पहले मिल गए थे नीरज-हिमानी की शादी के संकेत, वायरल हुई ये फोटो
ये रही मेहमानों की लिस्ट
खबर है कि शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के तीन सबसे अमीर उद्योगपति, एलन मस्क, जेफ़ बेज़ोस और मार्क ज़ुकरबर्ग शामिल होंगे। इनके अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्यौता भेजा गया है लेकिन उनकी जगह पर उपराष्ट्रपति शिरकत करेंगे। जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री के अलावा पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बराक ओबामा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
समारोह में गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई और एप्पल के टिम कुक भी नजर आएंगे। इटली की प्रधानमंत्री जियार्जिया मेलोनी भी शिरकत करेंगी।
मेहमानों की लिस्ट जानकर कई लोग हैरान हैं कि ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को न्यौता दिया, जो ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनके खिलाफ थे। वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिरकत न करना.. ये बात किसी के गले नहीं उतर रही है। सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तो यहां तक कह रहे कि, ट्रंप दुश्मन-दोस्त में फर्क भूल गए हैं।