ED द्वारा तीसरा समन मिलने के बाद भी आज एकबार फिर अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए। इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से ED ने समन किया है। हैरानी की बात है कि बार-बार पूछने पर भी ये नहीं बताया कि किस हैसियत में बुला रहे हैं, ना वो गवाह हैं, ना वो अभियुक्त हैं। ये ठीक लोक सभा चुनाव से पहले हो रहा है, टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं। मंशा ये है कि अरविन्द केजरीवाल को लोक सभा चुनाव की कैंपेनिंग पर ना जाने दिया जाए। जब डेढ़ साल से जांच चल रही है, चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, तो केजरीवाल जी को अब समन करने का क्या मतलब।
मनीष सिसोदिया को बिना सबूत के एक साल से जेल में रखा हुआ है
मनीष सिसोदिया को एक साल से जेल में रखा हुआ है, बिना किसी सबूत। वो भी जानते हैं कि आज नहीं तो कल सिसोदिया जी निर्दोष साबित होकर रिहा होंगे। अब इसी तरह कोशिश है कि अरविंद केजरीवाल जी को भी इस मुक़दमे में गिरफ़्तार कर लिया जाए। ये देश के सामने है कि विपक्षी नेताओं को Jail में डाल रहे हैं, लेकिन BJP के नेताओं के ख़िलाफ़ बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के मामले आते हैं – लेकिन कोई ED-CBI कार्रवाई नहीं। जिन बड़े नेताओं के ख़िलाफ़ बीजेपी ने भ्रष्टाचार का कैंपेन चलाया, वो सब बीजेपी में आ गए, सारे पाप ख़त्म हो गए। उन्होंने मुकुल रॉय, सुवेंदु अधिकारी, नारायण राणे, हिमंता बिस्वा शर्मा, पेमा खांडू, छगन भुजबल, अजित पवार, प्रफुल पटेल का नाम गिनाया।
ED ने अब तक नहीं बताया कि किस हैसियत में अरविन्द केजरीवाल को बुला रहे
इस देश में क़ानून चल ही कहाँ रहा है? ऐसा क़ानून देखा है आपने कहीं? CBI-ED के मुक़दमे हो रहे हैं, अचानक BJP में आकर CM बन गए, सारे मुक़दमे ख़त्म हो गए। ED ने अब तक नहीं बताया कि किस हैसियत में अरविन्द केजरीवाल को बुला रहे हैं, गवाह? Accused? या ऐसे ही?
आप नेता ने कहा कि जाँच में सहयोग का मतलब ये नहीं कि आप पकड़-पकड़ के नेताओं को जेल में बंद कर देंगे। आपने पार्टी से जितनी जानकारी माँगी, आपको दे दी, पार्टी के ट्रेजरर द्वारा सारी पैसे से संबंधित सारे एकाउंट्स की जानकारी दे दी गई। डेढ़ साल की जांच में क्या जानकारी नहीं मिली आपको?
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1742430365971853799