Jammu and Kashmir Vidhan Sabha Chunav Phase 2 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। सेकेंड फेज में आज 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। आज करीब 25 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि इन 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं।
जम्मू-कश्मीर के 6 जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.12% मतदान दर्ज किया गया।
46.12 pc voter turn out in J-K till 3pm in second phase, Reasi leads with 63.91%
Read @ANI Story | https://t.co/WqTZcKtgbe#JammuAndKashmirelection #ECI pic.twitter.com/Ml7v1erYKP
— ANI Digital (@ani_digital) September 25, 2024
जम्मू कश्मीर के हब्बा कदल विधानसभा सीट से PDP उम्मीदवार आरिफ लाइग्रो ने कहा, “काफी वक्त के बाद यहां मतदान हो रहे हैं, लोग चुनाव का इंतजार कर रहे थे… हमें उम्मीद है कि लोग हमें प्यार देंगे और हब्बा कदल के लोग बदलाव लाएंगे।’
यह भी पढ़ें- भारत के साथ अमेरिका खेल रहा डबल गेम, अजित डोभाल अमेरिका क्यों नहीं गए?
वहीं, चरार-ए-शरीफ विधानसभा सीट से JKNC उम्मीदवार अब्दुल रहीम राथर ने कहा, “यह खुशी की बात है कि जम्मू-कश्मीर की जनता 10 साल बाद मतदान कर रही है… पिछले 10 सालों से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और गंदेरबल व बडगाम विधानसभा सीट से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा, “हम 10 साल से (चुनावों के लिए) इंतज़ार कर रहे हैं और पहला चरण अच्छा रहा है। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है। यह भागीदारी भारत सरकार की वजह से नहीं है, बल्कि भारत सरकार द्वारा किए गए हर काम के बावजूद है। उन्होंने लोगों को अपमानित किया है और सरकार की सारी मशीनरी लोगों को हिरासत में रखने और परेशान करने में लगी है। हां, इसमें मेरी व्यक्तिगत हिस्सेदारी है लेकिन सभी चरण महत्वपूर्ण हैं’।
#WATCH | On foreign delegation's visit to witness polling process in J&K, JKNC vice president & candidate Omar Abdullah says, "…I don't understand it. When the same people comment on J&K, Government of India issues a statement that Jammu & Kashmir is our internal matter and… https://t.co/FX2BjzfsYS pic.twitter.com/LHulsIf2u8
— ANI (@ANI) September 25, 2024
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “जम्मू-कश्मीर चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रतिशत 60% से अधिक रहा…आज एक नया रिकॉर्ड बनने की संभावना है…मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए अपनी पार्टी के अध्यक्ष और चनापोरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अल्ताफ बुखारी ने वोट डाला।